Uttarakhand online news
सुदूरवर्ती गांवों के पेंशनरों और विभिन्न बैंकों से जुड़े ग्राहकों को अपने गांव के पोस्ट ऑफिस में ही धनराशि निकालने और जमा की सुविधा मिल सकेगी। डाक विभाग की ओर से अपने ग्राहकों को आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस की सुविधा दी जा रही है।इसके तहत ग्राहक अपने किसी भी बैंक शाखा का पैसा अपने गांवों के डाकघर से निकाल सकेंगे जिससे उन्हें बैंकों की लंबी लाइन से भी निजात मिल जाएगी। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले का प्रधान डाकघर गोपेश्वर में स्थित है। दोनों जिलों में 394 डाकघर हैं जिनमें से 110 रुद्रप्रयाग में और 284 चमोली में हैं।डाक विभाग ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एईपीएस योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ग्राहक का देश के किसी भी कोने में बैंक खाता है तो वह अपने गांव के डाकघर से आधार कार्ड दिखाने पर बैंक खाते से दस हजार रुपये तक निकाल कर सकता है।इसके लिए ग्राहक का डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में खाता होना जरूरी है। डाकघर से ही ग्राहक बैंक में जमा धनराशि का बैलेंस मिनी स्टेटमेंट और धनराशि आहरण की पर्ची भी हासिल कर सकता है।आईपीपीबी के प्रबंधक दीपक गैरोला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को इस योजना से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसका सबसे अधिक लाभ वृद्धावस्था विकलांग और विधवा पेंशनरों को होगा।