उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को पर्याप्त वार्ड/बेड के साथ ही आइसीयू, एंबुलेंस व रेमडेसिविर दवा की व्यवस्था पुख्ता रखने की जरूरत है, क्योंकि कई मरीज अस्पताल की व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि छोटी बस्तियों में कैंप लगाकर सैंपलिंग बढ़ाई जाए और कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों में कमी लाने के प्रयास किए जाएं। इसके अलावा उन्होंने कोविड टीकाकरण बढ़ाने की भी मांग की।