ताजा खबरें >- :
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने हजारों लोगों के साथ किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने हजारों लोगों के साथ किया योग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने आज पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर  देहरादून के पवेलियन मैदान मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू हुआ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि योग वसुदेव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर रहा है। योग की सुविधा हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिम में भी योग की व्यवस्था कराने को कहा है, जिम के साथ साथ लोग योग कर सके। योग की ब्रांड एंबेसडर दिलराज कौर के साथ हजारों लोगों ने एक साथ योग किया। पवेलियन मैदान में सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उतपल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, समेत भाजपा के विधायक और मंत्रियों ने भाग लिया।  दिलराज प्रीत कौर ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पहली बार योग शिविर के लिए बुलाया गया। दिलराज प्रीत कौर को वर्ष 2015 में योग की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। योग शिविर के लिए पुलिस ने सुबह चार बजे से ही रूट डायवर्ट कर दिया था। फन एंड फूड प्रेमनगर में अमर उजाला की ओर से योगशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ ही राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में योग दिवस पर शिविर आयोजित किए गए। हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी सहित सभी जिलों में योग शिविर आयोजित किए गए।

Related Posts