ताजा खबरें >- :

टिहरी झील में पर्यटन विकास का निरीक्षण

लखनऊ की जीसी ग्रुप आफ कंपनी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय स्तरीय पर्यटन के रूप में विकसित करने के मकसद से टिहरी झील का निरीक्षण कर परियोजना तैयार करने का काम शुरू किया है। कंपनी के पदाधिकारियों ने डीएम डा वी षणमुगम के साथ बैठक कर टिहरी झील के विकास की संल्पना पर गहन चर्चा की। कंपनी के साथ बैठक कर डीएम ने कई आइडियाज पर डिस्कस करने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश भी कंपनी के पदाधिकारियों का दिये। उन्होंने कहा कि सीएम की मंशा के अनुरूप टिहरी झील का विकास इस तरह होना चाहिए कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर झील की पहचान बने और पर्यटन से यहां के स्थानीय लोगों को पुख्ता रोजगार मिल सके। डीएम ने सम्बन्धित कंम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि झील के चारों तरफ रिंग रोड निर्माण की योजना भी कांसेप्ट में रखी जाय। वहीं जीसी ग्रुप आफ कम्पनीज के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि टिहरी झील एक अमूल्य धरोहर है, जिसे टूरिस्ट आकर्षण का केन्द्र बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील क्षेत्रान्तर्गत खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग कान्सेप्ट का मुख्य आधार रहेगा। प्लान इस प्रकार से बनाया जायेगा कि निजी निवेशक टिहरी झील क्षेत्रान्तर्गत निवेश के लिए प्रोत्साहित हों। उन्होंने ने बताया कि कान्सेप्ट निर्माण के पश्चात कान्सेप्ट को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत इस पर गहन चर्चा की जाय। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, सहायक जिला पर्यटन अधिकारी विजय सिंह, जीसी ग्रुप आफ कम्पनीज के चेयरमैन संजय सिन्हा व चीप आपरेटिंग आफिसर उमेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Posts