Uttarakhand online news
उद्यमियों की मानें तो दून घाटी में उद्योगों के लिए नया सवेरा हुआ है। उद्योगों के लिए लागू दून वैली नोटिफिकेशन में करीब तीस साल बाद हुए बदलाव के कारण यह नया सवेरा हुआ है। यहां अब लाल, नारंगी और हरे वर्ग के साथ ही सफेद वर्ग में भी उद्योग लग सकेंगे। खास बात यह है कि सफेद वर्ग में लगने वाले उद्योगों को कारोबार बढ़ाने की खुली छूट होगी और इन्हें पर्यावरण सहित अन्य एनओसी भी नहीं लेनी होगी।
मसलन फैक्ट्री में 100 से अधिक एक भी कर्मचारी होता था तो उद्योग हरित वर्ग से निकल कर नारंगी वर्ग में शामिल हो जाता था। नारंगी वर्ग में प्रतिबंध और भी कड़े थे। केंद्र सरकार ने यह वर्गीकरण का मानक ही खत्म कर दिया है और एक नया सफेद वर्ग जोड़ दिया है। इस बदलाव से उद्यमियों के साथ ही प्रदेश सरकार को भी राहत महसूस होगी। राज्य सरकार ने दो बार बदलाव का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था।