Related Posts
Uttarakhand online news
सिवन से जब पूछा गया कि क्या भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में लैंडिंग का फिर से प्रयास करेगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘चंद्रयान-दो कहानी का अंत नहीं है. आदित्य एल-1 सौर मिशन, इंसान को अंतरिक्ष में भेजने के कार्यक्रम पर काम चल रहा है. आने वाले समयो में और कई उन्नत उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे.’उन्होंने कहा था कि दिसंबर या जनवरी में छोटा उपग्रह प्रक्षेपण यान छोड़ा जाएगा. आगे और भी अंतरिक्ष अनुसंधान कामो को सुरु किया जाएगा.