ताजा खबरें >- :
भारत ने टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते, न्यूजीलैंड के साथ मैच रद्द होने पर विराट ने कहा

भारत ने टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते, न्यूजीलैंड के साथ मैच रद्द होने पर विराट ने कहा

वर्ल्ड कप 2019 में भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ होना था, लेकिन बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच रद हो गया था। बारिश होने की वजह से वल्र्ड कप के 4 मैच रद हो गये है। भारत का अगला मैच रविवार को पाकिस्तान के साथ खेला जायेगा, इंडिया कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाडियों की नजरिए से देखा जाये तो मैदान खेलने के लायक नहीं था। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते. एक बारिश के कारण रद्द हो गया. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. उसके बाद गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. पहले पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम

 

न्यूजीलैंड और भारत में दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट दिए टूर्नामेंट के इस दौर में हम किसी भी खिलाड़ी को चोट खाते हुये नहीं देखना चाहते. हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. अंक तालिका में अपनी स्थिति को लेकर चिंतित नहीं है. दो जीत के बाद टीम में आत्मविश्वास है. कुछ अभ्यास सत्र के बाद ठीक हो जाएगा.’

जब आप मैदान में चले जाते, तो सब शांत हो जाता है. नए खिलाड़ियों के लिए यह अलग हो सकता है, लेकिन हमारे लिए यह ऐसे है कि हम अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल किस तरह करते हैं. हमारे पास मैच को लेकर योजना है. मैदान में बस उसी पर काम करना है.’

Related Posts