महत्वपूर्ण सेवा वाले अस्थायी कर्मचारियों को स्पेशल भत्ता देने व हर साल पांच फीसदी वृद्धि करने की मांग रखी गई। संघ के मुताबिक लंबे समय से केवल आश्वासन मिल रहा है। कोरोनाकाल में स्थिति को देखते हुए आंदोलन या अन्य कोई विरोध नहीं किया गया था। लेकिन अब लगता है कि सरकार तवज्जो देने को राजी नहीं है। इसलिए संघ के बैनर तले कर्मचारी व अफसर हड़ताल से भी गुरेज नहीं करेंगे।