ताजा खबरें >- :
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर चिंता का विषय; शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर चिंता का विषय; शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल

शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण उत्तराखंड के गांवों तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर चिंता का विषय है। कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सरकार 10 मई तक एक अहम फैसला लेगी।

गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते रोज उत्‍तराखंड में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 9642 कोरोना के नए मरीज मिले। इसमें देहरादून में सर्वाधिक 3979, नैनीताल में 1342, यूएसनगर में 1286 और हरिद्वार में 768 व्‍यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी गढ़वाल में 325, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी गढ़वाल में 196, बागेश्वर में 117, पिथौरागढ़ में 111 और रुद्रप्रयाग में 94 मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में उत्‍तराखंड में 137 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 67691 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण दर 26 फीसद रही। वहीं, 4443 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

Related Posts