Related Posts
Uttarakhand online news
पाकिस्तान के पंजाब सियालकोट शहर में स्थित एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है. यह मंदिर 72 साल से बंद था. इसके पीछे का कारण था जब 1992 में भारत में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के विरोध विवाद क़े चलते लोगो ने इस मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद से सियालकोट के हिंदुओं ने यहां जाना बंद कर दिया
पाकिस्तान के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है.सामा टीवी से बात करते हुए एक हिंदू व्यक्ति ने कहा, “मंदिर खोले जाने के सरकार के फैसले की हम सराहना करते है. अब हम जब चाहें, तब यहां आ सकते हैं.” ओर इस पर पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि मंदिर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.