ताजा खबरें >- :
महाराष्ट्र के कई जिलों में भीषण बाढ़ का कहर जारी, एक लाख से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू

महाराष्ट्र के कई जिलों में भीषण बाढ़ का कहर जारी, एक लाख से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू

महाराष्ट्र के सांगली के नांदरे गांव के ये लोग राहत कैंप के एक छोटे से कमरे में फिलहाल अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं क्योंकि इनके घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. ये महाराष्ट्र का सांगली है जहां आपको हर मकान पानी में डूबा हुआ नजर
आएगा. महाराष्ट्र में बाढ़ की ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं है. कोल्हापुर का ये नजारा देखिए. ड्रोन से ली गई इन तस्वीरों में आप जिधर भी नजर दौड़ाएंगे सिर्फ और सिर्फ पानी ही नजर आएगा. गांव हो या फिर शहर में बसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी. बाढ़ की मार से कोई नहीं बच पाया. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बांधों और कर्नाटक में बैराजों और जलाशयों के जल द्वार खोले जाने से बाढ़ आ गई. राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क और रेल संपर्क प्रभावित हुआ है. पश्चिमी महाराष्ट्र में खास तौर पर कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद 1.32 लाख से ज्यादा लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है. यहां लगातार हुई बारिश से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले सात दिनों में बारिश और बाढ़ से संबंधित विभिन्न घटनाओँ में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले कुछ समय से लगभग सूखे की स्थिति का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बुधवार की सुबह से भारी बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिण क्षेत्र बस्तर में पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण कुछ गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

 

Related Posts