Related Posts
Uttarakhand online news
कल रात सहसपुर थाना क्षेत्र के ढाकी पुल से एक कार नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा ब्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा 25 वर्ष निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया और हादसे में घायल दूसरे युवक अभिषेक कोटी 30 वर्ष निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार की रफ्तार तेज थी। कार विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी।