Uttarakhand online news
सेलिब्रिटी हेयर स्टाईलिस्ट सपना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश की है कि वह उन्हें और उनकी फिल्म को सिंध के लिए न्योता दें. बिग बॉस फेम सपना भावनानी ने पाकिस्तान के राज्य सिंध पर ‘सिंधुस्तान’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है
मंगलवार को भवनानी ने ट्वीट किया, इमरान खान सर, मैं एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार हूं और मैंने सिंध पर ‘सिंधुस्तान’ नामक एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. सिंध के लिए मेरा वीजा दो बार अस्वीकार किया जा चुका है. लेकिन मैंने सुना है कि आप अलग हैं और आप शांति चाहते हैं. तो क्या आप कृप्या मुझे और मेरी फिल्म को सिंध के लिए न्योता भेज सकते हैं, यह मेरा सपना है.”
सपना भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट भी रह चुकी हैं. धोनी के अलावा वह कई मशहूर सेलिब्रिटी की हेयर स्टाइलिस्ट भी रह चुकी हैं. इन दिनों सपना फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमा रही हैं, और डॉक्यूमेंट्री मेकिंग की तरफ आगे बढ़ रही हैं. हाल ही में उन्होंने ‘सिंधुस्तान’ नाम की डॉक्यूमेंट्री तैयार की है.