Uttarakhand online news
समाज कल्याण विभाग विभिन्न पेंशनों के लिए गलत बैंक खाता देने पर सख्त हो गइ्र्र है। समाज कल्याण विभाग ने नोटिस जारी कर पेंशनधारकों को हिदायत दी है कि अपना खाता नंबर सही अपडेट कर दें।यदि खाता जल्द अपडेट नहीं दिया तो पेंशन निरस्त हो सकती है। समाज कल्याण विभाग ने वृद्ध, जुलाई में दिव्यांग, किसान समेत पेंशन भेजी थी। इनमें से देहरादून जिले में 350 पेंशनधारकों के गलत खाते निकले।
इसमें 150 वृद्धा, 120 विधवा, 60 दिव्यांग और 20 किसानों की पेंशन हैं। इनमें से कई ने जहां अपडेट खाता नंबर नहीं दिए हैं जबकि कई के खाता नंबर अधूरे हैं। इसकी वजह से महीनों से कई पेंशन नहीं मिल रही है। आधे से ज्यादा पेंशनर तो ऐसे हैं जिन्हें करीब एक साल से भी अधिक समय से पेंशन नहीं मिली है। इस पर विभाग ने पेंशनरों को अंतिम नोटिस जारी किया है।
जिन पेंशनधारकों ने पेंशन में गलत बैंक खाता दिया है उनसे अपील है कि जल्द अपना अपडेट खाता विभाग को दें। अगर खाता नम्बर जल्दी नहीं दिया तो पेंशन बंद हो जाएँगी