Uttarakhand online news
एलटी में 30 फीसद बेसिक शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया में बीएड की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। इससे प्राथमिक शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गई है। मामले में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।
पूर्व की व्यवस्था के तहत बेसिक से एलटी संवर्ग में समायोजन के लिए बेसिक शिक्षकों को ग्रेजुएशन के बाद बीटीसी/डीपीएड/सीपीएड होना जरूरी था। लेकिन अब बेसिक से एलटी समायोजन में बीएड की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। इस नए आदेश को शिक्षकों ने छलावा बताते हुए समायोजन की अनिवार्यता में बीटीसी/डीपीएड/सीपीएड को भी सम्मिलित करने की मांग उठाई है।
उनका कहना है कि नए आदेश से बेसिक संवर्ग के शिक्षकों के समायोजन के अवसर समाप्त हो रहे हैं। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस संबंध में पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पूर्व की व्यवस्था लागू न हुई तो प्रदेश में संगठन से जुड़े शिक्षक आंदोलन करेंगे।