ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड आना है तो अपने खर्च पर कराना होगा कोरोना टेस्ट

उत्तराखंड आना है तो अपने खर्च पर कराना होगा कोरोना टेस्ट

सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बाहर से राज्य में आने वाले लोगों की बार्डर चेक पोस्टों पर जांच अनिवार्य कर दी है। लोगों को जांच का भुगतान खुद करना होगा।

शुक्रवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश किए हैं। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य की सीमा के चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले लोगों को आईसीएमआर अधिकृत लैब से आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी जांच के बाद ही प्रवेश दें।

बार्डर चेक पोस्टों पर प्राइवेट लैब से जांच कराने पर 2400 और सरकारी से जांच कराने पर प्रति व्यक्ति 2000 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि ट्रूनेट, सीबीएनएएटी जांच के रेट अभी तय नहीं किए गए हैं। उत्तराखंड में प्रवेश के लिए स्मार्ट सिटी की बेवसाइट पर पंजीकरण भी जरूरी होगा।

Related Posts