Uttarakhand online news
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में पति ने अपनी पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. उसने पत्नी के शव के तीन टुकड़े कर दिए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला पति पंतनगर सिडकुल की एक फैक्ट्री में श्रमिक के तौर पर काम करता था. वह मूल रूप से बरेली जनपद का रहने वाला है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
दहेज हत्या का भी हो सकता है मामला
रुद्रपुर की तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि उन्हें इस हत्याकांड की जानकारी एसडीएम मैम के माध्यम से मिली है. मृतका की शादी को अभी सात साल नहीं हुए हैं, इसलिए यह दहेज के चलते भी हत्या हो सकती है. हमें मृतका का शव तीन हिस्सों में मिला है. मृतका को तीन टुकड़ों में काट दिया गया है. मृतका का पैर, सिर और धड़ तीन हिस्सों में बंटा हुआ मिला है. शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार की सुबह ही कराया जा सकेगा. पुलिस इस पूरे मामले को चुनौती मानते हुए जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है.