ताजा खबरें >- :
ऋतिक रोशन की फिल्म धाकड़ ने कमाए इतने करोड़

ऋतिक रोशन की फिल्म धाकड़ ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने दूसरा हफ्ता पूरा होने से पहले ही 110 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म के कॉन्सेप्ट और ऋतिक रोशन की एक्टिंग ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता है. इसके अलावा फिल्म की रोजाना की कमाई को देखते हुए यह माना जा सकता है कि सुपर 30  ने बीते गुरुवार यानी 25 जुलाई को 3 से 3.5 करोड़ रुपए के बीच की कमाई की होगी. ऐसे में सुपर 30 ने दूसरे हफ्ते के अंतिम दिन 113 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी कमाई से जुड़ी अधिकारिक सूचना आना बाकी है.

ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सुपर 30 को फिल्म समीक्षकों के साथ ही दर्शकों ने भी खूब सराहा है. इतना ही नहीं, दर्शकों ने फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग से लेकर इसकी सिनेमेटोग्राफी की भी खूब तारीफ की है. बता दें कि सुपर 30 ने पहले हफ्ते 75.85 करोड़ रुपये की कमाई की है, और दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.52 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.53 करोड़ रुपये और रविवार को 11.68 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा फिल्म ने दूसरे सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.34 करोड़ रुपए और बुधवार को 3.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पिछड़े पृष्ठभूमि के बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की तैयारी करवाई. इस फिल्म के जरिए लोगों को न केवल आनंद कुमार के बारे में पता चला है, बल्कि उनके जीवन की कई कहानियां भी सुनने को मिली हैं.  इसके अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन की एक्टिंग को भी उनकी सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस माना जा रहा है.

Related Posts