अभी तक हाउस टैक्स जमा न कराने वालों को एक बार फिर राहत देते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने टैक्स में बीस फीसद छूट की मियाद एक हफ्ते बढ़ा दी है। मंगलवार की सुबह महापौर और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने टैक्स अनुभाग की समीक्षा की व छूट की मियाद 21 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया। नगर आयुक्त ने बताया कि 21 मार्च को रविवार होने के बावजूद टैक्स अनुभाग खुला रहेगा और टैक्स जमा होगा।
कोरोना काल के कारण नगर निगम को इस वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स की वसूली के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बीते वर्ष मार्च में लॉकडाउन लगने व इसके कारण तीन माह तक टैक्स जमा न होने की वजह से निगम इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसद भी नहीं पहुंच पाया। इस वित्तीय वर्ष में निगम ने हाउस टैक्स में 50 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा हुआ है जबकि अभी तक महज 31 करोड़ रुपये टैक्स ही जमा हुआ है। मौजूदा समय में शहरी क्षेत्र का दायरा भी बढ़कर 60 से 100 वार्ड हो चुका है। सरकार ने दो साल पहले शहर से सटे 72 ग्राम को शहरी सीमा में मिलाने का कार्य किया था। इसके बाद नए परिसीमन से 31 नए वार्ड बने, जबकि पुराने 60 वार्ड बढ़कर 69 हो गए। अब 69 वार्ड में सभी भवनों आवासीय व व्यावसायिक पर टैक्स लगा हुआ है जबकि नए 31 वार्ड में केवल आवासीय भवनों से टैक्स लिया जा सकता है। कुल मिलाकर करीब सवा लाख भवनों पर टैक्स लगा हुआ है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 45 हजार भवनों से ही टैक्स वसूली हो पाई है। हाउस टैक्स नगर निगम के राजस्व का बड़ा साधन है और इसकी वसूली न होने से निगम अधिकारी चिंतित हैं। नगर निगम हर साल टैक्स वसूली के लिए सभी वार्डों में कैंप लगाता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण कैंप भी नहीं लग पाए।