ताजा खबरें >- :
होण्डा ने देहरादून को किया मतदान के लिए प्रोत्साहित

होण्डा ने देहरादून को किया मतदान के लिए प्रोत्साहित

उत्तराखंड मीडिया:   होण्डा ने अपने सबसे बड़े नागरिक सक्रियता अभियान के माध्यम से देहरादून के मतदाताओं से 11 अप्रैल को मतदान की शपथ लेने की अपील की। देहरादून पहुंचने पर इस अभियान ने नागरिकों से वोट देने और यह फैसला लेने की अपील की है कि वे किसे भारत की सेवा का लाइसेंस देना चाहते हैं। अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि आपका 5 सेकण्ड एक बड़ा बदलाव ला सकता है।  9870500111 पर मिस्ड काॅल दें और अपनी शपथ को रजिस्टर करें। सुनिश्चित करें कि आपके दोपहिया वाहन पर सवार होकर दो नागरिक बूथ तक वोट देने के लिए पहुंचें। अपनी पिछली सीट पर किसी दोस्त, रिश्तेदार को अपने साथ लेकर जाएं और इस अभियान में अपना योगदान दें।
होण्डा का अभियान देहरादून के हर मतदाता को अपनी अभिव्यक्ति के सबसे महत्वपूर्ण अधिकार- मतदान के अधिकार को अंजाम देने के लिए प्रेरित करता है। 2019 के आम चुनावों के पहले चरण के तहत देहरादून में 11 अप्रैल 2019 को मतदान होगा। शहर में दोपहिया वाहन चलाने वाली बड़ी आबादी को देखते हुए, होण्डा ने देहरादून के सभी मतदाताओं के समक्ष एक नई सोच का प्रस्ताव रखा है। दुनिया की इस सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में परिवहन सुविधाओं की कमी अक्सर एक बड़ी बाधा होती है, इसी के मद्देनजर होण्डा ने हर दोपहिया वाहन चालक से कोई सीट न जाए खाली की शपथ लेने का आग्रह किया है। जब आप वोट देने जाएं तो सुनिश्चित करें कि आपके दोपहिया वाहन की पिछली सीट खाली न रहे। आप अपने साथ अपने किसी दोस्त, संबंधी या पड़ौसी को वोट के लिए लेकर जाएं और सुनिश्चित करें कि हर दोपहिया वाहन पर सवार होकर दो नागरिक बूथ तक वोट देने के लिए पहुंचें। युवा भारत को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले होण्डा के इस अभियान पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेजीडेन्ट, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा,  ‘‘भारत का भरोसा जीतने के बाद होण्डा अब अपने अभियान के माध्यम से समाज में एक और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार है। लोगों को रुकोई सीट न जाए खाली की शपथ के लिए प्रोत्साहित कर हम देहरादून के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहते हैं कि वोट देने के लिए अकेले न जाएं बल्कि अपने साथ अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को भी साथ लेकर जाएं। अभियान के लाॅन्च के बाद बहुत छोटी सी अवधि में हमें काॅल्स और वेबसाईट पर इसके लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। देहरादून में मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं, तो आइए देश के हर मतदाता को समाज के प्रति जागरुक और जिम्मेदार बनाएं तथा समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।
Related Posts