ताजा खबरें >- :
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर  “रैतिक परेड” की  मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र  सिंह  रावत  ने सलामी ली

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर “रैतिक परेड” की मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सलामी ली

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित “रैतिक परेड” का निरीक्षण कर सलामी ली।

साथ ही उन्होंने घोषणा की अवैतनिक होमगार्ड के वर्दी धुलाई भत्ते में ₹50 व पौष्टिक आहार भत्ते में ₹150 की वृद्धि की जाएगी।

कानून व्यवस्था में सहयोग के साथ होमगार्ड्स आपदा में, वनाग्नि, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पिछले साल 1000 होमगार्ड की भर्ती की घोषणा हुई थी जिसमे से 761 पद भरे गए हैं। बाकी पद भी शीघ्र भरे जाएंगे।

Related Posts