लक्खीबाग स्थित एचपीसी की गैस एजेंसी के संचालक अनुराग जैन ने बताया, कई दिन से डिलीवरी ब्वॉय शिकायत कर रहे हैं कि उन पर उपभोक्ता बिल्डिंग की तीसरी-चौथी मंजिल तक अकेले सिलिंडर पहुंचाने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस कारण पहले जिस सिलिंडर की डिलीवरी में पांच मिनट लगते थे, अब उसमें 15 से 20 मिनट खर्च हो रहे हैं। इससे डिलीवरी की संख्या भी घट रही है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से डिलीवरी ब्वॉय के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करने और सहयोग करने की अपील की है।