ताजा खबरें >- :
उच्च शिक्षण संस्थाओं को सख्ती से करना होगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन

उच्च शिक्षण संस्थाओं को सख्ती से करना होगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन

उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 दिसंबर से खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान उच्च शिक्षण संस्थाओं को कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संस्थानों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कई राज्यों में शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद हैं।

वहीं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने अपने यहां स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि, 10वीं एवं 12वीं की नियमित कक्षाएं कुछ दिनों में शुरू होंगी।

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए और इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए देशभर के स्कूल एवं कॉलेज 16 मार्च को बंद कर दिए गए। अनलॉक विभिन्न चरणों में कई प्रतिबंधों में ढील दी गई है लेकिन कई राज्यों में स्कूल अभी भी नहीं खुले हैं।

Related Posts