Related Posts
Uttarakhand online news
उत्तराखंड में मंगलवार तड़के हुई बारिश और तेज हवाओं ने कहर बरपाया। कोटद्वार में मानसून की पहली बारिश से ही गदेरे उफान पर आ गए। वहीं बारिश के पानी में अचानक करंट फैलने से तीन युवकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कौड़िया और आमपड़ाव के कई घरों में बरसात का पानी भर गया है। लोगों के घरों में लाखों का सामान नष्ट हो गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक चार और पांच जुलाई को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार तीन जुलाई को नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।