हेमकुंड साहिब में भी चारधाम की तर्ज पर कैरिंग कैपेसिटी के हिसाब से दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय की गई है। हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु ही मत्था टेक सकेंगे। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने बताया कि संख्या तय किए जाने के साथ ही पंजीकरण व स्लाट भी उसी हिसाब से जारी किए जा रहे हैं। यदि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो उन्हें ऋषिकेश में ही रोककर तय संख्या के हिसाब से यात्रा संचालित की जाएगी।हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था पूर्व में ही खोल दी गई थी। अब तक कुल 20 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। हालांकि, धाम में श्रद्धालुओं की संख्या तय होने के बाद अब स्लाट के हिसाब से ही उन्हें ऋषिकेश से आगे भेजा जाएगा। अभी हेमकुंड साहिब में दर्शन के स्लाट उपलब्ध हैं। ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ने बताया कि गुरुवार को लगभग 1800 श्रद्धालु हेमकुंड के लिए रवाना होंगे।