Uttarakhand online news
शुक्रवार दोपहर आराकोट से आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब दो बजे चिवां गांव में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए उड़ान भरी। लेकिन, टिकोची और आराकोट के बीच नगवाड़ा में हेलीकॉप्टर का एक हिस्सा वहां लगी ट्रॉली के तार से टकराया गया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। बागीचों से सेब की पेटियों को सड़क तक पहुंचाने के लिए लगाई गई ट्रॉली की तार से टकराने के कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया।इसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पास की एक बरसाती नदी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। पायलट और तकनीकी सहायक को हल्की चोटें आई हैं। हेलीकॉप्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। तीन दिन के अंतराल में यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार को राहत कार्य में जुटा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, इसमें पायलट समेत तीन की मौत हो गई थी। आपदा प्रभावित आराकोट न्याय पंचायत के गांवों में इन दिनों हेली रेस्क्यू चल रहा है। वायुसेना के साथ ही निजी हेलीकॉप्टरों से यहां गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को दो गर्भवती महिलाओं को एयर लिफ्ट करके देहरादून स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें मोंडा गांव निवासी रेखा रानी पत्नी ओम प्रकाश और साकन्नी निवासी प्रतिमा पत्नी मनोज को प्रसव पीड़ा के चलते रेस्क्यू किया गया। प्रतिमा को एक रोज पहले भी हेली रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया था, लेकिन हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो पाई थी