Uttarakhand online news
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक अधिकांश हिस्से में जोरदार बारिश होती रही। इसके चलते चारधाम यात्रा मार्ग भी बार–बार बाधित हो रहे हैं। वहीं, नदियां भी उफान पर हैं। मैदानी क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपद के स्कूलों में सोमवार को अवकाश रखा गया है। बदरीनाथ यात्रियों को आगे की यात्रा पैदल ही करनी पड़ रही है। वहीं, हेमकुंड यात्रा सुचारु है। बाद में यहां सड़क खोल दी गई। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों के अंतराल में सात जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ और नैनीताल में भारी से भारी का पूर्वानुमान है। ऐसे में इन जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है।