ताजा खबरें >- :
हेडन और सचिन के खास क्लब में शामिल हुए शाकिब

हेडन और सचिन के खास क्लब में शामिल हुए शाकिब

वर्ल्ड कप 2019 आईसीसी क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम भले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई, शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 64 रन बनाते ही इस वर्ल्ड कप में 600 रन पूरे किए. साथ ही वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए शाकिब अल हसन का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा. इस टीम के शाकिब अल हसन ने स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. शाकिब ने आठ मैचों की आठ पारियों में 606 रन बनाए. शाकिब अल हसन अकेले अपनी टीम को जीत पर जीत दिलाते रहे, शाकिब वर्ल्ड कप के इतिहास में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ ही वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के क्लब में शामिल हो गए हैं. वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाकिब अल हसन तीसरे बल्लेबाज हैं.इसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 51वां रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप में 7 बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

साल 2003 के सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 11 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन, शाकिब अल हसन ने 8 पारियों में ये कारनामा कर दिया. शाकिब ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और आठ मैचों में 11 विकेट लिए. वह ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.

 

Related Posts