इसके बाद पूर्व सीएम ने खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी के आवास पहुंच कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं, कांग्रेसी विधायकों को परिणाम बाद दूसरे राज्य में ले जाने के सवाल पर कहा कि हम मजबूती के साथ जीतेंगे। ऐसी कोई नौबत नहीं आने वाली। इस दौरान पूर्व पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी आदि मौजूद थे।भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। लेकिन आप, बसपा और यूकेडी ने भी कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा था। दोनों दलों की नजर निर्दलीय दम दिखाने वाले नेताओं पर भी है। ऐसे मेंं हरीश रावत के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बहुमत के करीब पहुंचने की स्थिति में इसे गठजोड़ की संभावना से जोड़ा जा रहा है।