साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत को राजनीतिक रूप से मिटाने की जितनी कोशिश हुई, उतनी तेजी से वह निखरते गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता यानी नेता प्रतिपक्ष के लिए उन्होंने पार्टी फोरम पर दावेदारी पेश कर दी है।अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी कहा कि चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ उनके समर्थकों को भी निपटाने की कोशिशें हुई हैं।