ताजा खबरें >- :
हरिद्वार: चकबंदी से जुड़े मामले की जांच को एसआईटी गठित

हरिद्वार: चकबंदी से जुड़े मामले की जांच को एसआईटी गठित

चकबंदी से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच एसआईटी करेगी। कोर्ट के आदेश पर एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने एसआईटी गठित की है। एसआईटी की नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को सौंपी गई है। मामला वर्ष 2014 का है। कनखल निवासी भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने हाईकोर्टए शासन और प्रशासन से लेकर शिकायत की थी कि चकबंदी के अधिकारियों ने कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर तहसील रुड़की के गांव बेलड़ा के गरीबों की भूमि खुर्दबुर्द कर दी है। भाजपा नेता ने चकबंदी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। भाजपा नेता ने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, जिस पर अब हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में जिला जज को निर्देशित किया था।

जिला जज ने पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को निर्देशित किया है। जिला जज के आदेश पर एक टीम गठित की गई। एसआईटी की नोडल अधिकारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को बनाया गया है जबकि सदस्य के तौर पर एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ कनखल बिजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट, डीसीआरबी प्रभारी अकरम अंसारी, कोतवाली रुड़की प्रभारी अमरजीत सिंह शामिल रहेंगे। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की है।

Related Posts