Uttarakhand online news
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निमंत्रण पर स्वीडन के किंग कार्ल गुस्तफा और क्वीन सिल्विया पांच दिसंबर को हरिद्वार के मेहमान होंगे। मेहमान किंग दंपती की उपस्थिति में सराय में नवनिर्मित 14 एमएलडी के सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होगा।
नमामि गंगे योजना में नवनिर्मित एसटीपी में उपनगरी ज्वालापुर की लगभग 70 हजार की आबादी का सीवर और पांडेवाला नाला की गंदगी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एसटीपी तीन महीने से काम कर रहा है।
इस एसटीपी के बनने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि गंगा नाला अब गंगनहर में नहीं गिर रहा है। प्लांट तो चालू हो गया था, लेकिन विधिवत लोकार्पण नहीं हो पाया था।