Uttarakhand online news
रायपुर पुलिस के अनुसार चंदन विहार कंडोली के अमन जोशी ने दिल्ली से गुजरात जाने के लिए मेक माई टिप से ऑनलाइन एयर टिकट बुक कराए। टिकट कंफर्म का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया। मगर, फोन से मैसेज डिलीट हो गया। इस पर अमन ने गूगल से मेक माई टिप के कस्टमर केयर का नंबर लेते हुए फोन किया, लेकिन फोन किसी ने उठाया नहीं। गूगल पर दूसरा नंबर ढूंढा और फोन किया।
कस्टमर केयर की तरफ से बताया गया कि दोबारा मैसेज के लिए 25 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे। इसके लिए एक लिंक देते हुए ऑनलाइन भरकर देने को कहा। जैसे ही लिंक में जानकारी दी गई। आरोपितों ने गूगल–पे का पिन भी मांग लिया। पिन न देने पर आरोपितों ने टिकट कैंसिल करने की बात कही। पीड़ित को परिवार के साथ अगले दिन गुजरात जाना था, इसलिए पिन दे दिया। जैसे ही गूगल–पे का पिन मिला, साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से एक लाख 68 हजार 899 की रकम निकाल ली। फोन पर रकम निकालने का मैसेज आते ही पीड़ित हैरान हो गया। पीड़ित रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों ने एयर टिकट के नाम पर गूगल–पे का पिन पूछकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली।