ताजा खबरें >- :
हल्द्वानी में युवती की अधजली लाश मिली

हल्द्वानी में युवती की अधजली लाश मिली

सूबे के हल्द्वानी क्षेत्र से सनसनाती खबर आई है। आज सुबह इस क्षेत्र में एक युवती यहां जली हुई हालत में मृत मिली। धटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बैल पोखरा सड़क किनारे एक युवती की जली हुई लाश मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इससे पुलिस प्रशासन के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, घटना देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। लोगों ने सुबह सड़क से 100 मीटर अंदर खेत में युवती की लाश देखी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Posts