ताजा खबरें >- :
पेड़ पर लटका मिला गुलदार का शव पेड़ पर लटका कुत्ते का अधखाया शव के साथ

पेड़ पर लटका मिला गुलदार का शव पेड़ पर लटका कुत्ते का अधखाया शव के साथ

उत्तराखंड के टिहरी में प्रतापनगर के कंगसाली जंगल में एक गुलदार का शव पेड़ पर तारों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। इसी पेड़ के एक हिस्से में कुत्ते का एक अधखाया शव भी मिला है। पेड़ पर तारों के बीच गुलदार कैसे लटका, यह रहस्य बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारी फिलहाल मामले की जांच करने की बात कह रहे है।

प्रतापनगर कंगसाली गांव के खरोली नामे तोक के जंगल में एक पेड़ पर तारों के बीच स्थानीय लोगों ने एक गुलदार लटका हुआ देखा। सूचना पर बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

गुलदार के शव को पेड़ से नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय पीपलडाली लाया गया। वन रेंज अधिकारी पूजा पयाल ने बताया कि जिस पेड़ पर गुलदार का शव लटका मिला, उसी पेड़ के ऊपरी हिस्से में कुत्ते का अधखाया शव भी मिला है।

हो सकता है कि कुत्ते के शिकार के दौरान गुलदार पेड़ पर लगे तारों के बीच फंस गया हो। गुलदार के दांत और नाखून सुरक्षित है। जांच के बाद ही गुलदार के मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

Related Posts