ताजा खबरें >- :
समूह ‘ग’ पदों पर भर्ती के लिए वन टाइम पंजीकरण करने में नहीं हो रहे सर नेम स्वीकार, रजिस्ट्रेशन बना मुसीबत

समूह ‘ग’ पदों पर भर्ती के लिए वन टाइम पंजीकरण करने में नहीं हो रहे सर नेम स्वीकार, रजिस्ट्रेशन बना मुसीबत

समूह‘ग’ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करते समय सर नेम डालने बाद प्रकिया आगे नहीं बढ़ रही है। समूह वन टाइम पंजीकरण करने में सर नेम नहीं ले रहा है। अभ्यर्थियो को पंजीकरण करने में दिक्कतों का कर रहे है। पंजीकरण दिक्कत को चलते अभी तक कुल 1700 अभ्यर्थियो का पंजीकरण हुआ है, समूह  पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( ओटीआर) को अनिवार्य कर दिया है। पंजीकरण में सर नेम, तहसील, उप तहसील का विवरण स्वीकार नही कर रहा है। ऑनलाइन जीकरण की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई है।

आयोग ने पंजीकरण का साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अनुसार अब तक 1700 अभ्यर्थियों ने ही वन टाइम पंजीकरण किया है।

आयोग का कहना है कि ओटीआर से अभ्यर्थियों को रिक्त पदों के लिए आवेदन करने में आसानी होगी। साथ ही आवेदन पत्रों में त्रुटियां भी नहीं रहेगी। शिकायतें चयन आयोग के पास काफी संख्या में आ रहीं हैं।  अभ्यर्थियों को प्रत्येक आवेदन पत्र में 75-80 प्रतिशत जानकारी बार-बार नहीं भरनी पड़ेगी। फोटो व हस्ताक्षर भी कई बार स्कैन कराकर अपलोड नहीं करने होंगे।

आयोग की वेबसाइट  www.sssc.uk.gov.in   को खोलें। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीआर का लिंक दिया गया है। पंजीकरण में मांगी गई जानकारी को सही ढंग से भरना होगा। इसमें अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर व ई-मेल अनिवार्य रूप से देना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी को ओटीआर भरने में दिक्कतें आती है तो  टोल फ्री नंबर 6399990138, 6399990139 पर जानकारी ले सकते हैं। उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को इस नंबर को डायल करने के बाद जानकारी के लिए दो दबाना होगा।

वन टाइम पंजीकरण करने में अभ्यर्थियों की ओर से सर नेम, तहसील और उप तहसील दर्ज न होने की शिकायतें मिली है। जिस कारण कई अभ्यर्थी पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं। साफ्टवेयर में इन त्रुटियों को ठीक कराया जा रहा है। पंजीकरण में अभ्यर्थियों को हाईस्कूल की मार्कशीट के अनुसार ही अपना नाम लिखना होगा

Related Posts