ताजा खबरें >- :
ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती,जल्द करें आवेदन

ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती,जल्द करें आवेदन

साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी क्लर्क के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  कुल 385 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां नॉर्थ और साउथ जोन के लिए विभिन्न राज्यों में की जाएंगी।

इन पदों पर दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि होगी इच्छुक और आवेदनकरने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है।

प्रोबेशनरी क्लर्क, कुल पद : 385 
नॉर्थ जोन, पद : 75
नियुक्तियां इन राज्यों में होंगी : असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।

साउथ जोन, पद : 310
नियुक्तियां इन राज्यों में होंगी : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पुड्डूचेरी, तमिल नाडू और तेलंगाना।

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ फुल टाइम बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 11,765 से 31,540 रुपये। अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आयु सीमा 
30 जून 2019 को अधिकतम 25 वर्ष।
उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 1993 से पहले और 30 जून 2000 के बाद न हुआ हो।
अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रियायोग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऑनलाइन टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन टेस्ट में रीजनिंग एंड कम्प्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश भाषा, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित है।
हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया 
सबसे पहले बैंक की वेबसाइट (www.southindianbank.com) पर लॉगइन करें।
होमपेज पर ऊपर की ओर करियर्स सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
यहां मौजूद शीर्षक Recruitment of Probationary Clerks लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां अप्लाई ऑनलाइन और नोटिफिकेशन लिंक दिए गए हैं।
पहले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्त पद से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब पिछले वेबपेज पर वापस आना होगा।
यहां मौजूद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर टैब करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। ऊपर की ओर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर टैब करें।
इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
अब इसमें मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपके ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास नोट कर लें।
इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी), हस्ताक्षर (अधिकतम 20 केबी) और दाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपी (अधिकतम 50 केबी) को अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें।
इस तरह भरा हुआ आवेदन प्रदर्शित हो जाएगा। यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें। अगर सभी जानकारियां सही हैं तो ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जून 2019

अधिक जानकारी यहां
फोन : 1800-425-1809/ 1800-102-9408
ई-मेल : careers@sib.co.in
वेबसाइट : www.southindianbank.com

ध्यान देने योग्य 
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और दाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपियों को तैयार रखें।
सिग्नेचर सफेद पेपर पर काली स्याही से किया होना चाहिए। सिग्नेचर कैपिटल लेटर में नहीं होना चाहिए।

 

Related Posts