ताजा खबरें >- :
सरकार दूर करेगी आपकी समस्या, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

सरकार दूर करेगी आपकी समस्या, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

वित्त मंत्री  निर्मला सीतामरण ने बजट पेश करते हुए आईटीआर दाखिल करने वाले लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न पर बड़ी राहत दी है. अगर पैन कार्ड नही है तो लोग आधार के द्वारा रिटर्न भर सकते हैं.करोडों लोगों को सरकार के इस फैसले से राहत मिली है  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी ने अब एक बड़ा ऐलान किया अगर आप आधार नंबर के द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करते हैं तो आयकर विभाग खुद ही आपके नाम से नया पैन नंबर जारी कर देगा. विभाग इसके अलावा नया पैन जारी करने के साथ उसे करदाता के आधार से लिंक कर देगा. कानूनन आधार और पैन नंबर को लिंक करना अनिवार्य है. सीबीडीटी के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी से पूछा गया था कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में किए गए प्रावधान के बाद आयकर (आईटी) विभाग द्वारा जारी पैन की उपयोगिता नहीं रह जाएगी. इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, यह इस मुद्दे को गलत तरीके से देखा जाना है. निश्चित तौर पर पैन की उपयोगिता खत्म नहीं हो रही. पैन की उपयोगिता बनी रहेगी. उन्‍होंने आगे कहा कि यह आयकर जमा करने वालों को अतिरिक्त सुविधा देने की कोशिश  है कि अगर वह पैन का उल्लेख नहीं कर रहा और उसके पास केवल आधार है तो आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि आकलन करने वाले अधिकारी पैन आवंटित करने की अपनी शक्ति का इस्तेमाल करेंगे.

Related Posts