ताजा खबरें >- :
बिजनौर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतपांच दिवसीय गंगा यात्रा का शुभारंभ

बिजनौर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतपांच दिवसीय गंगा यात्रा का शुभारंभ

पांच दिवसीय गंगा यात्रा आज बिजनौर और बलिया से शुरू होगी। इनका भव्य समापन 31 जनवरी को कानपुर में गंगा के किनारे होगा। यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के  56 और केंद्र सरकार के 8 मंत्री शामिल होंगे। ये यात्राएं प्रदेश के 87 विधानसभा क्षेत्रों, 26 लोकसभा क्षेत्रों व 27 जिलों से गुजरेगी। बिजनौर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान तथा बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। दोनों यात्राएं सड़क मार्ग से 1238 और नाव से 150 किमी की दूरी तय करेंगी। गंगा यात्रा के नोडल विभाग जलशक्ति के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने रविवार को मीडियकर्मियों को बताया कि 27 से 31 जनवरी तक किलने वाली गंगा यात्रा दो रूट से निकाली जाएगी। पहला बिजनौर से कानपुर और दूसरा बलिया से कानपुर।

बिजनौर से कानपुर तक निकलने वाली गंगा यात्रा पहले दिन मेरठ जिले के हस्तिनापुर में रात्रि विश्राम करेगी। 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे।29 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल तथा 30 जनवरी को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो खासतौर पर मौजूद रहेंगे। इसी तरह बलिया से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा पहले दिन गाजीपुर मे रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा में 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे। 29 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। 30 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगे। गंगा तट के जिलों के सभी मंत्री यात्रा के दौरान उपस्थित रहेंगे।मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक आज 11 बजकर छह मिनट से 11 बजकर 30  पूजन स्थल पर गंगा पूजन करेंगे। गंगा पूजन स्थल से 11 बजकर 40 मिनट पर जनसभा स्थल पंहुचेंगे। एक बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। डेढ़ बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। डेढ़ बजे गंगा यात्रा का शुभारंभ होने के बाद मुख्यमंत्री कार से रामराज मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे।

Related Posts