ताजा खबरें >- :
गैरसैण भराडीसैण बनी ग्रीष्मकालीन राजधानी त्रिवेंद्र का एतिहासिक फैसला

गैरसैण भराडीसैण बनी ग्रीष्मकालीन राजधानी त्रिवेंद्र का एतिहासिक फैसला

बजट पेश करने के बाद सदन में ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद सदन से लेकर सडक तक राजधानी गैरसैंण की जयकार गूंजने लगी.
गैरसैण को स्थाई ग्रीष्मकालीन राजधानी घोशित कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की जनता को बडा तोहफा दे दिया है ..राज्य बनने के 20 साल बाद गैरसैण पर अब तक यह सबसे महत्वपूर्ण फैसला है . बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष सदन से सड़क तक गैरसैंण राजधानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुख्यमंत्री ने सारी तैयारियों की हवा निकाल दी. बजट पेश करने के बाद सदन में ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद सदन से लेकर सडक गली चौबारो तक राजधानी गैरसैंण की जयकार गूंजने लगी.और तो और विपक्ष भी इस एतिहासिक फैसले से सन्न रह गया ..ये खबर हवा में तो तैर रही थी कि शायद इस बार कुछ बडा फैसला होगा लेकिन सच मे उत्ताराखंड को इतनी बडी सौगात मिल जायेगी किसी को यकीन नही था… वाकई इस सौगात के लिये उत्तराखंड आपको आशीश देगा त्रिवेंद्र…
यू तो गैरसैण को राजधानी बनाने के लिये जनता को कई बार सब्जबाग दिखाये गये हर राजनीतिक दल ने गैरसैण को अपने चुनावी एजेडे में रखा लेकिन एन मौके पर उत्तराखंड का कोई भी मुख्यमंत्री गैरसैण पर बडा फैसला नही ले पाया .याद किजिये वो दिन जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने कार्यकाल का गैरसैण मे अंतिम सत्र चला रहे थे सबको उम्मीद थी कि इस बार जरुर कुछ फैसला होगा लेकिन हरीश रावत भी हिम्मत नही दिखा पाये .ये बात सौ फीसदी सच है कि गैरसैण उत्तराखंड के दिलो मे बसता है .अलग राज्य की लडाई ही इसलिये लडी थी कि पहाड मे ही राज्य के लिये विकास कि योजनाये बनेंगी ..और मुख्यमंत्री भी इस बात को बखूबी समझते है ये भावनाये सदन में गैरसैण को ग्रीश्मकालीन राजधानी घोशित करते वक्त उनके चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई भी दी …मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार पर पूरे राज्य कि जनता की निगाहे है राज्य आज हमसे तमाम तरह की अपेक्षाये कर रहा है ..इसलिये मै आज गैरसैण भराडीसैण को उत्तराखड की ग्रीश्मकालीन राजधानी घोशित करता हूँ ..

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “मैं कल मुश्किल से 4-5 घण्टे सो पाया था. आज सदन में आने तक भी मैंने किसी से शेयर नहीं किया. बाद में एक सहयोगी मंत्री को बताया कि मैं आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करूंगा.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें हमेशा भरोसा था कि बीजेपी गैरसैंण को राजधानी बनाने का फ़ैसला लेगी. उन्होने कहा कि प्रदेश की ओर से सीएम का धन्यवाद कर रहा हूं. उत्तराखंड बनने के बाद राज्य की जनता को सबसे बड़ा तोहफ़ा मिला है .
सरकार में मंत्रियों और विधायकों ने इसे सरकार का राज्य की जनता के लिए विशेष तोहफा बताय़ा. इस दौरान सत्र की कार्यवाही देखने आए स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली उनकी खुशी भी देखते ही बन रही थी.

Related Posts