Uttarakhand online news
स्मार्ट सिटी में बहुत जल्द मुफ्त वाईफाई का सपना भी पूरा होगा। इसके लिए दून के 70 स्थानों पर स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे। साथ ही स्मार्ट पोल में अन्य तरह की स्मार्ट सुविधाएं भी मिलेंगी। दून के सभी 100 वार्डों को स्मार्ट पोल की सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसको लेकर सोमवार को देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी व इंडस टावर्स कंपनी के मध्य समझौता हुआ। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों ने स्मार्ट पोल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जीएमएस रोड स्थित एक होटल में महापौर सुनील उनियाल गामा की उपस्थिति में स्मार्ट पोल लगाने का समझौता किया गया। महापौर ने इंडस कंपनी के सीईओ को समझौता पत्र सौंपते हुए उम्मीद जताई कि इससे दून में डिजिटल कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सर्विलांस सिस्टम को भी बल मिलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडस टावर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिमल दयाल ने कहा कि पोल सामान्य बिजली के खंभों की तरह एलईडी लाइट से युक्त तो होगा ही, मगर इसके माध्यम से वह तमाम सेवाएं संचालित की जाएंगी, जो एक स्मार्ट सिटी के लिए जरूरी होती हैं। इसमें मुफ्त वाईफाई के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।साथ ही पर्यावरणीय सेंसर व वेरियेबल साइन बोर्ड आदि भी पोल का हिस्सा होंगे। सीईओ दयाल ने बताया कि स्मार्ट पोल का खर्च कंपनी स्वयं वहन करेगी और 15 साल तक इनका रखरखाव भी कंपनी के जिम्मे होगा। भारत में कंपनी के कवरेज की बात करें तो अब तक 1.25 लाख से अधिक पोल स्थापित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष भटगांई आदि उपस्थित रहे।