राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव से बुधवार को कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए। यह हादसा आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में सुबह हुआ और इस दौरान यहां कुल 10 श्रमिक काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि चारों एक निजी कंपनी द्वारा संविदा पर रखे गए कर्मचारी थे।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार चार श्रमिकों की मौत इकाई से कार्बन मोनोक्साइड रिसाव की वजह से हुई।’’ इन्हें इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई जबकि आरएसपी दवाईखाने में कुछ अन्य श्रमिकों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरएसपी ने दुर्घटना के संबंध में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। आरएसपी का संचालन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआईएल) करती है।
बता दें कि पिछले महीने प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको फर्टिलाइजर के कारखाने में अमोनिया गैस के लीक होने से दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। फूलपुर स्थित इफको में अमोनिया व यूरिया निर्माण यूनिट में रोज की तरह रात 10 बजे से नाईट शिफ्ट में तैनात कर्मचारी अपने.अपने काम पर लगे हुए थे। करीब 11ण्30 बजे के करीब यूरिया उत्पादन यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इसी बीच वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था और वहां मौजूद 15 कर्मचारी बेहोश हो गए। वीपी सिंह और अभयनंदन की अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ घंटों बाद मौत हो गई।
Comments Off on इन्नोवेटिव आइडिया के साथ अपना स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट शुरू करने वाले हल्द्वानी निवासी गगन त्रिपाठी को भारत पिचेथोन स्टार्टअप अवार्ड मिला
Comments Off on मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की