Uttarakhand online news
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भानियावाला में राजीव गांधी पंचायतराज संगठन, एनएसयूूआई और युवा कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया। राजीव गांधी पंचायतराज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और उन्नयन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ठोस कार्ययोजना बनाकर काम किया। डोईवाला महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना कर राजीव गांधी ने शिक्षा का प्रसार प्रचार को गति प्रदान की। भारत के नवनिर्माण में उनका योगदान हमेशा स्मरण रहेगा। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राहुल सैनी, पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट, सावन राठौर, आरिफ, आसिफ, नौशाद और अमित कुमार आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।