पूर्व दायित्वधारी रविंद्र जुगरान ने भाजपा का रथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वह शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रविंद्र जुगरान और उनके समर्थकों को पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान दिनेश मोहनिया ने कहा कि रविंद्र जुगरान आप के लिए उत्तराखंड में बड़ा चेहरा साबित होंगे। रविंद्र जुगरान ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 साल में प्रदेश में कोई बदलाव नहीं आया। यहां राज करने वाले दोनों दलों ने जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया।
चंद वर्ष पहले दिल्ली में सत्ता में आई आप सरकार ने वहां हर वर्ग को तवज्जो दी। दिल्ली मॉडल को देखकर पता चला कि कैसे दिल्ली सरकार ने इतने कम समय में स्वास्थ्य, बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं दिल्लीवासियों को दीं। लेकिन, उत्तराखंड की सरकारों में ऐसा विजन नजर नहीं आया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, रजिया बेग, संदीप बसोया, योगेंद्र चौहान मौजूद रहे। यशपाल चौहान, संजय शर्मा, मनोज पंत, मुन्नी जोशी, प्रेम सिंह नेगी, सुनील बडोनी, अमित पेटवाल, मनमोहन रतूड़ी, आशा नौटियाल आदि।