ताजा खबरें >- :
वनमंत्री हरक सिंह रावत : बीन नदी पर जल्द बनाया जाएगा पुल

वनमंत्री हरक सिंह रावत : बीन नदी पर जल्द बनाया जाएगा पुल

वनमंत्री हरक सिंह रावत ने कहा नदी में पुल बनने से यात्रियों के साथ यमकेश्वर के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिये सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है। राज्य के विकास कार्य बफरजोन के कारण भी प्रभावित हो रहे है।

एम्स में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे वनमंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में छह पार्क होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। बफरजोन के कारण ही गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाले मात्र 6 किलोमीटर लंबे लालढांग-कोटद्वार मार्ग का निर्माण बाधित हो रहा है। उनका कहना है कि उत्तराखंड के अधिकांश गांव आज भी वनों पर निर्भर है। वन विभाग में भर्ती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की रोक के कारण भर्ती नहीं हो पा रही है। जिसके लिये कोर्ट में पैरवी की जा रही है।

 

Related Posts