ताजा खबरें >- :
10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69,100 तक होगी सैलरी

10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, 69,100 तक होगी सैलरी

सशस्त्र सीमा बल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. सरकारी नौकरी की चाहत कर रहे लोग सशस्त्र सीमा बल में निकले पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.  इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख  11 अगस्त 2019 है. इच्छुक लोग इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक होना चाहिए. भर्ती के संबंध  में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

पद का नाम
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)

कुल पदों की संख्या
150 पद

पदों का विवरण
फुटबॉल – 05
बास्केटबॉल – 15
हॉकी – 07
शूटिंग (स्पोर्ट्स) – 09
आर्चरी  – 05
एथलेटिक्स – 30
जिमनास्टिक – 07
रेसलिंग – 21
बॉक्सिंग – 05
जूडो – 10
वेट लिफ्टिंग – 06
बॉडी बिल्डिंग – 02
साइकिलिंग – 03
एक्वेस्ट्रियन – 03
बैडमिंटन – 04
ताईक्वांडो (क्यूरुगी) -08

सैलरी
21,700 – 69,100/-रुपये

योग्यता 
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष.

उम्र सीमा 
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मेज़रमेंट ऑफ़ हाइट, डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट  (पीईटी), मेज़रमेंट ऑफ़ चेस्ट और वेट, रिटेन एग्जामिनेशन, डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) और रिव्यु मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग ssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

 

Related Posts