ताजा खबरें >- :
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक गायक धूम सिंह रावत का देशभक्ति गीत रिलीज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक गायक धूम सिंह रावत का देशभक्ति गीत रिलीज

देहरादून रोड स्थित बजरंग मुनि सामाजिक शोध संस्थान में धूम म्यूजिक के बैनर तले 73वें स्वतंत्रता के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायक धूम सिंह रावत के गीत ‘देश की रक्षा खातिर’ का संयुक्त रूप से रिलीज किया गया। धूम सिंह रावत ने बताया कि उनका यह नया देशभक्ति गीत उत्तराखंड के सैनिकों की बलिदान गाथा पर आधारित है। जिसमें एक सैनिक की देश सेवा के प्रति उसके समर्पण को गीत के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया गया है।

इस मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला राकेंद्र कठैत, कार्यक्रम अध्यक्ष विचारक आचार्य पंकज, गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, समाज सेवी सोहन उनियाल, फि‍ल्म निर्माता आशु चौहान, भगवती प्रसाद रतूड़ी, उत्तम सिंह असवाल, लोक गायक अमन खरोला, विकास चौहान, शुभम, योगाचार्य अंकित नैथानी, बिपिन तिवारी, शशी गौड़, अनोखे लाल यादव उपस्थित थे।

 

 

Related Posts