Uttarakhand online news
बिटक्वाइंस और अन्य क्वाइंस के नाम पर पांच करोड़ रुपये की ठगी की गई। सिविल लाइंस पुलिस ने शामली निवासी पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ नोएडा, दिल्ली, मेरठ और हिमाचल में भी मुकदमे दर्ज है।
सोलनीपुरम निवासी दिनेश कुमार ने सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब दो साल पहले उनकी मुलाकात रमन कुमार निवासी ग्राम कासमपुर, थाना बाबरी, शामली, यूपी से हुई थी। रमन कुमार ने उन्हें अपनी कंपनी के बारे में बताया। तहरीर में बताया कि उनके पिता जगपाल सिंह और हर्ष कुमार के साथ मिलकर वेबसाइट बनाई है। इसमें बिटक्वाइन, लाइट क्वाइन, अन्य क्वाइंस में कारोबार किया जाता है। इस वेबसाइट में निवेश कर अच्छी आमदनी हो जाती है।दिनेश कुमार ने अपने आठ लाख रुपये कारोबार में लगा दिए। अन्य लोगों ने भी धीरे-धीरे निवेश करना शुरू कर दिया। इसके बाद कारोबार में घाटा बताकर वेबसाइट को बंद कर दिया गया। 23 फरवरी को इसी साल रमन कुमार ने एक अन्य व्यक्ति के साथ दिल्ली में उनके और अन्य निवेशकों के साथ बैठक की।सिविल लाइंस कोतवाली के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर, मेरठ संवाददाता के मुताबिक आरोपी के परिवार में मां बाप एक भाई वह बहन है जिनकी शादी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल से नशीले पदार्थ की तस्करी में यह जेल जा चुका है।