Uttarakhand online news
यहां विकास भवन परिसर में लावारिस खड़े खस्ताहाल टैक्सी वाहन में आग लगने से इसके भीतर सो रही एक बालिका की मौत हो गई। मंगलवार देर रात हुए इस हादसे के दौरान मृत बालिका का छोटा भाई और तीन अन्य बच्चे भी साथ थे। समय रहते वाहन से बाहर निकलने की वजह से इनकी जान बच गई।
विकास भवन परिसर में जिला कोषागार के मुख्य द्वार के सामने वर्षों से खड़े एक खस्ताहाल टैक्सी वाहन में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे आग लग गई। कड़ाके की ठंड के चलते इस दौरान लोगों के घरों में दुबके होने से किसी को भी तत्काल घटना का पता नहीं चल पाया। इस बीच शोरशराबा होने पर लोग एकत्र हुए और उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर सर्विस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद बच्चे ने गाड़ी के भीतर अपनी 13 वर्षीय बहन के होने की जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने वाहन की पिछली सीट के नीचे बालिका का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद किया।