Uttarakhand online news
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।इसमें पांच डिप्टी कलक्टर, 17 पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट गृह विभाग, अधीक्षक कारागार पद पर दो दो अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। नैनीताल निवासी देहरादून के जिला पंचायत अधिकारी हिमांशु कफालटिया सहित पांच अभ्यर्थी डिप्टी कलक्टर बनें हैं। साथ ही, सहायक आयुक्त वित्त विभाग पर चार, वित्त अधिकारी पर 10, सहायक नगर आयुक्त, सहायक नगर अधिकारी, अधिशासी अधिकारी ग्रेड एक पर नौ, सहायक निबंधक सहकारिता पर एक, वाणिज्य कर अधिकारी पद पर पांच, जिला बचत अधिकारी पर एक और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पद पर दो का चयन हुआ है। आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है। त्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2016 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च को जारी कर दिया गया था। जबकि साक्षात्कार 28 मई से 31 मई के बीच आयोजित कराए गए। आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से शुक्रवार की शाम को पीसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है।पर अपलोड कर दिया है
ये बनें डिप्टी कलक्टर कार्मिक विभाग
हिमांशु कफल्टिया, गौरव पांडेय, कुमकुम जोशी, हितेंद्र वर्मा और संदीप कुमार।
यह चयनित हुएपुलिस उपाधीक्षक
अंकित कंडारी, नीरज सेमवाल, सुमित पांडेय, नितिन लोहानी, अभिनय चौधरी, परवेज अली, विभा दीक्षित, अश्मिता ममगैन, रीना, ओसीन जोशी, विमल रावत, हर्षवर्धिनी सुमन, विभव सैनी, नताशा ङ्क्षसह, विवेक कुमार नौटियाल, प्रशांत कुमार और निहारिका सेमवाल।
ये बने जिला कमांडेंट होमगार्ड
निर्मल जोशी, नितिन ककेरवाल।
ये बने अधीक्षक कारागार
अनुराग मलिक, सुमित त्रिपाठी।
ये बने सहायक आयुक्त वित्त विभाग
अमित कुमार, शिवांग सेठ, अभिषेक ङ्क्षसह हयांकी, अविनाश दीपक।
ये बनेवित्त अधिकारी
प्रणव कुमार, प्रशांत कुमार, हेम कंडपाल, स्मिता लोशाली, मनीष कुमार श्रीवास्तव, एकता पंजवानी, अजय कुमार, दीपिका चौहान, आशीष कुमार और विदुषी भट्ट।
सहायक नगर आयुक्त, सहायक नगर अधिकारी, अधिशासी अधिकारी
गौरव भसीन, आलोक उनियाल, तनवीर ङ्क्षसह मारवाह, सरताज सिंह मन्हास, आशुतोष सती, अंकिता जोशी, दीपक गोस्वामी, लीना चंद्रा, विनोद कुमार।
सहायक निबंधक सहकारिता
-मोनिका चुनेरा
वाणिज्य कर अधिकारी
मनोज कुमार जोशी, एशा, मुरली मनोहर जोशी, नितिन कुमार, अमित दत्त।
जिला बचत अधिकारी
अर्शित गोंडवाल।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
अंबुजा त्रिवेदी, नितेश सिंह रावत।
पीसीएस जे प्री का परिणाम भी घोषित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के उप सचिव अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इसके अलावा पीसीएस जे प्री परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है।